बरेली: कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर शॉर्ट सर्किट से लगी दुकानों में आग

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। कोतवाली से कुछ कदमों की दूरी पर मार्केट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की सूचना पर फायर बिर्गेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया।

थाना कोतवाली क्षेत्र के नावेल्टी चौराहे पर आज सुबह शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है।

आग लगने से इमरान की जुतों की दुकान और गोदाम, सफी उर रहमान की रेडीमेड गारमेंट्स और फहीम की जूतों की दुकान व गोदाम जलकर राख हो गए। दुकानदारों के अनुसार आग लगने से करीब 40 लाख का नुकसान हो गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: गलत रैंकिंग की सूचना देने पर एनआईआरएफ की चेतावनी

संबंधित समाचार