लखनऊ : पुलिस व पीएसी की मौजूदगी में होगा मोहान रोड योजना का सर्वे, मंडलायुक्त ने दिए निर्देश
किसानों से वार्ता व अधिग्रहित भूमि का सर्वे करने को बनाई कमेटी
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण मोहान रोड योजना में पेड़ों एवं स्ट्रक्चर का मूल्यांकन व सीमांकन सर्वे स्थानीय पुलिस व पीएसी बल की तैनाती में करेगा। यह निर्देश मंगलवार को प्राधिकरण भवन के सभागार में आयोजित विकास परियोजनाओं एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने दिए हैं।
उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने मोहान रोड योजना का ब्योरा दिया। मंडलायुक्त ने अधिग्रहित ग्राम-कलियाखेड़ा व प्यारेपुर की भूमि का सर्वे के लिए सचिव पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी (भूमि अर्जन), एसडीएम सरोजनी नगर, वन विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की कमेटी गठित की। कहा, 23 जून तक किसानों से वार्ता कर पेड़ व स्ट्रक्चर आदि के मूल्यांकन का सर्वे शुरू करें। एडीसीपी वेस्ट चिरंजीव नाथ सिन्हा को एसीपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी तैनात करने के निर्देश दिए।
बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार, एडीएम-प्रशासन विपिन मिश्रा, एडीएम-पूर्वी अमित कुमार, एडीएम-भूमि अर्जन संदीप कुमार गुप्ता, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, प्राधिकरण के मुख्य अभियंता अवधेश तिवारी, विशेष कार्याधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह रहे।
ये भी पढ़ें -सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी विश्व योग दिवस की शुभकामनाएं, Tweet किया ये खास वीडियो संदेश
