बरेली: मुख्य अभियंता ने तीन दिन में मांगी शांति विहार की सर्वे रिपोर्ट, 20 सालों से कॉलोनी में नहीं है बिजली
व्यापार मंडल ने चीफ इंजीनियर को ज्ञापन सौंपकर समस्या से कराया रूबरू, मिला आश्वासन
फोटो- शहर मे हो रही बिजली कटौती को लेकर चीफ इंजीनियर कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे उ0प्र0 उधोग व्यापार प्रतिनिधिमंडल।.JPG
बरेली, अमृत विचार। भुता कस्बा की शांति विहार काॅलोनी में पिछले 20 सालों बिजली न होने के मामले शुक्रवार को उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा से मुलाकात की। इस मामले में मुख्य अभियंता ने एसडीओ को तीन दिन के अंदर सर्वे रिपोर्ट देने को कहा है।
उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना की अगुवाई में पहुंचे पदाधिकारियों ने कहा कि कॉलोनी में करीब 30 घर हैं। यहां 45 परिवार रहते हैं। काॅलोनी से महज 150 मीटर दूर तक लाइन है। यहां बिजली पहुंचाने के लिए तीन खंभे लगाने की जरूरत है लेकिन लगातार मांग करने के बाद भी नहीं लगे।
मामले में मुख्य अभियंता ने एसडीओ को फटकार लगाते हुए तीन दिन के अंदर सर्वे रिपोर्ट देने को कहा। इस दौरान अमरजीत सिंह बख्शी, किशोर कटरू, हरीश अरोड़ा, चंद्रभान गुप्ता, हनी सिंह, अरुण वर्मा, मनोज अरोड़ा, विशाल खंडेलवाल, आदर्श अग्रवाल, बंटू सिंह, शोएब खान, सोनू गुजराल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Bareilly: आरटीओ ऑफिस में फाइलों का अंबार देख नाराज हुए प्रमुख सचिव
