विश्वैसरैया भारत के महान इंजीनियरों में एक : प्रो. प्रतिभा गोयल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अवध विश्वविद्यालय के आईईटी परिसर में मना इंजीनियर्स डे

अयोध्या, अमृत विचार। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईईटी संस्थान में विश्वैसरैया के जयंती पर इंजीनियर्स-डे मनाया गया। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने कहा विश्वैसरैया भारत के महान इंजीनियरों में एक थे। उन्होंने आधुनिक भारत की रचना की और भारत को एक नई पहचान दिलाई। विद्यार्थियों को उनके जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए। कहा इंजीनियरिंग के विद्यार्थियो के लिए हर क्षेत्र में संभावनाएं है। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने शिक्षक के सानिध्य मे रहकर तकनीकी पक्षों से रूबरू होना होगा। 

संस्थान के निदेशक प्रो संत शरण मिश्र ने कार्यक्रम की रूपरेखा रेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में दुनिया को बहुत कुछ प्रदान किया है। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में तकनीकी पक्ष को देखा व समझा जा सकता है। पुरातन छात्र इंजीनियर शक्ति तिवारी ने छात्रों से सीधें संवाद करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इंजीनियर अवधेश मौर्य ने विश्वैसरैया के जीवन पर प्रकाश डाला। 

संयोजक डॉ वंदिता पांडेय ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन इंजीनियर शाम्भवी शुक्ला ने किया। शिक्षक डॉ.सुधीर श्रीवास्तव, इंजीनियंर पीयूष राय, इंजीनियर अनुराग सिंह, इंजीनियर रमेश मिश्र, डॉ.विनीत सिंह मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -हरदोई : लम्बे समय बाद शिक्षा महकमे को आई उर्दू की याद, शुरू हुआ पांच दिवसीय प्रशिक्षण

संबंधित समाचार