बरेली: फिलिस्तीन के समर्थन में युवक का स्टेटस वायरल, कार्रवाई की मांग
बरेली, अमृत विचार। इजरायल-फिलिस्तीन के बीच इन दिनों जंग छिड़ी है। जिसमे हमारे देश की सरकार इजरायल के साथ है। इस मामले में लखीमपुर खीरी के सिपाही सुहेल अंसारी ने फेसबुक की स्टोरी पर फिलिस्तीन के लिए चंदा मांगने और फिलिस्तीनियों को सेफ करने का स्टेटस लगाया था।
ये भी पढ़ें- बरेली: लखनऊ जल्द...चेन्नई, पुणे, सूरत और हैदराबाद उड़ान के लिए कंपनियां आमंत्रित
उसके बाद बरेली में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, दरअसल, शहर के फतेहगंज पूर्वी में एक युवक फिलिस्तीन की सपोर्ट में व्हाट्सएप ग्रुपों में स्टेटस डाल रहा है। इस मामले की शिकायत एक्स (ट्विटर) पर की गई है।
एक्स (ट्विटर) पर किए गए ट्वीट में हिमांशु पटेल ने बरेली और यूपी पुलिस को 12 सेकेंड का एक वीडियो और एक व्हाट्सएप ग्रुप का स्क्रीनशार्ट साझा किया है। ट्वीट कर लिखा कि बरेली जिले के थाना फतेहगंज पूर्वी में फैसल सिद्दी नाम का युवक फिलिस्तीन की सपोर्ट में सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप में स्टेटस डाल रहा हैं।
जबकि युद्ध में हमारा देश खुलकर इजरायल का समर्थन कर रहा है। हिमांशु ने इस मामले में प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहगंज पूर्वी को आवश्यक कार्रवाई करने के मांग की है।
सुन्नी सूफी बरेलवी मुसलमानों का बड़ा संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भी इजराइल और फलस्तीन के बीच चल रहे युद्ध पर बयान देते हुए कहा कि इस्लाम मजहब और पैगम्बर ए इस्लाम ने पूरी दुनिया को अमन व शांति की शिक्षा दी है। साथ ही उन्होंने जंग को भारत सरकार से बंद कराने के लिए पहल करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: देश के शहीदों को किया नमन, सभी वार्डों से आई मिट्टी और चावल के कलश
