बरेली: नगर निगम सख्त...दस हजार कामर्शियल भवनों के बकायेदारों को नोटिस

नहीं लेने वालों के घरों पर चस्पा किए जा रहे नोटिस, 15 दिन में बकाया राशि जमा करने का दिया समय

बरेली: नगर निगम सख्त...दस हजार कामर्शियल भवनों के बकायेदारों को नोटिस

बरेली, अमृत विचार : टैक्स वसूली के लिए नगर निगम ने बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दस हजार कामर्शियल भवनों के बकायेदारों को नोटिस जारी किया है। नोटिस नहीं लेने वालों के प्रतिष्ठान के बाहर उन्हें चस्पा किया जा रहा है।

जीआईएस सर्वे में शहर में लगभग 46 से 50 हजार के बीच व्यावसायिक भवन सामने आए हैं। इन भवनों पर व्यावसायिक टैक्स लग रहा है। मई- जून के बाद से निगम ने टैक्स की वसूली में सक्रियता दिखाई है। आवासीय भवनों के बकायेदारों से कुछ वसूली भी हुई है। अब निगम कामर्शियल भवनों के बकायेदारों से वसूली के लिए सख्ती बरत रहा है।

अफसरों के अनुसार 10 हजार से ज्यादा कामर्शियल बकायेदारों को नोटिस दिए जा रहे हैं। इसमें एक पन्ने की लाल नोटिस पर आधे हिस्से पर बकायेदार के हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं। कर समाहर्ता यह नोटिस हर वार्ड के बकायेदारों को देने के लिए उनके प्रतिष्ठान पर जा रहे हैं। इनमें से कई लोग तो नोटिस लेकर उसकी पावती पर हस्ताक्षर कर रहे हैं लेकिन कई नोटिस लेने से मना कर रहे हैं।

ऐसे लोगों के प्रतिष्ठान के बाहर नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं। इस कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। नोटिस में 15 दिन में बकाया धनराशि जमा करने का समय दिया गया है। इसके बाद संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

बकाया जमा करने को नोटिस पर ही क्यूआर कोड: जो बकायेदार अपना टैक्स जमा करना चाहते हैं और उनके पास नगर निगम में आने का समय नहीं है, उनकी सुविधा के लिए निगम ने हर नोटिस के ऊपर क्यूआर कोड दे रखा है। इसे स्कैन करने पर बकाया राशि का पूरा विवरण आ जाएगा। राशि भुगतान करने के लिए एटीएम की पिन डालने पर तुंरत भुगतान हो जाएगा।

कामर्शियल संपत्ति के हर छोटे बड़े बकायेदारों को नोटिस दिया जा रहा है। पहले चरण में दस हजार बकायेदारों को नोटिस दिए गए हैं, जिसमें 15 दिन में बकाया राशि जमा करने को कहा गया है। इसके बाद संपत्ति के कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: आरपीएफ इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही से की अश्लील बातें, विरोध पर बदसलूकी

Post Comment

Comment List