अमेठी: जानलेवा हमले के आरोपी पर बढ़ाई गई इनामी राशि, एसपी ने 10 हजार से बढ़ाकर किया 25 हजार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अमेठी। जानलेवा हमले के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त पर एसपी ने इनामी राशि को बढ़ाकर 10 हजार से 25 हजार रुपए कर दिया। 13 नवम्बर को हुई इस घटना में मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है जिसके बाद आज एसपी ने इनाम की राशि को बढ़ा दिया।

पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिम दुवारा गांव का है जहां के रहने वाले सूरज सिंह पुत्र स्वर्गीय सदाशिव सिंह ने 13 नवम्बर को थाने में तहरीर दी कि गांव के ही रहने वाले विजय प्रताप सिंह उर्फ गल्लन, अभय प्रताप सिंह, अंकित सिंह और उसके प्राइवेट गनर समेत आधा दर्जन अज्ञात लोगो ने प्राइवेट और लाइसेंस असलहों से उसके ऊपर कई राउंड फायरिंग की लेकिन वो किसी तरह घर मे घुसकर बच गया।

जानलेवा हमले में सूरज की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि मुख्य आरोपी विजय प्रताप सिंह उर्फ गल्लन अभी भी फरार है। 

घटना के बाद एसपी ने गल्लन पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था लेकिन कई दिन बाद उसे गिरफ्तार नही किया जा सका। गुरुवार को एसपी डॉ. इलामारन जी. ने फरार चल रहे वांछित अभियुक्त विजय प्रताप उर्फ गल्लन पर इनाम राशि को बढ़ाते हुए 25 हजार रुपए कर दिया।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: अशरफ के साथ ने बदल दी नफीस बिरयानी की तकदीर, कभी ठेले पर चलाता था छोटी सी दुकान

संबंधित समाचार