Kannauj: वाहन ने बाइक में मारी टक्कर... एक की मौत व दूसरा घायल, शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में सड़क हादसे में एक की मौत।

कन्नौज में वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मृतक के परिजनों को सूचना दी।

कन्नौज, अमृत विचार। सौरिख नगर के मोहल्ला अम्बेडकर नगर निवासी चांद पुत्र पप्पू खा उम्र 30 वर्ष अपने साथी तंजीम पुत्र अहमद के साथ सोमवार दोपहर कमालगंज अपने मित्र की शादी में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से गए हुए थे।

वापस आते समय ईशन नदी के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में चांद की मौत हो गई। जबकि तंजीम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर परिजनों को सूचना दी। इसके साथ ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें- Auraiya Accident: दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, एक चालक की मौत, दूसरा घायल, हादसे के बाद वाहन के उड़े परखच्चे

संबंधित समाचार