उन्नाव : अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, 10 घायल
उन्नाव, अमृत विचार। अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर कोहरे व रफ्तार की वजह से तीन ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गए। हादसों में तीन लोग घायल हो गए। इसके अलावा आसीवन थानाक्षेत्र में भी बुधवार हुए हादसों में छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया है।
केस-1
सफीपुर। शहजहांपुर जिले के थाना व कस्बा सेहरामऊ का निवासी नीलेश सिंह (42) पुत्र संग्राम औरास ब्लाक में नियुक्त अपनी शिक्षक पत्नी निशा व दो बच्चों अंश (9) व आदित्य (7) के साथ सफीपुर कस्बे के सरांय पूर्वी में रहता था। बुधवार को पत्नी को विद्यालय छोड़ने के बाद पड़ोसी विमल कश्यप (40) के साथ बाइक से अपनी ससुराल उदशाह सिंघाड़ा व्यवसाय के सिलसिले में जा रहा था। मियागंज मार्ग पर गौरी गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गयी। इसमें निलेश व विमल घायल हो गए और दोनों बाइकें छतिग्रस्त हो गयीं। राहगीरों की सूचना पर उन्हें सीएचसी लाया गया। जहां से नीलेश को जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। साथ गए लोग जबरन उसका शव लेकर लौट गए। एसएचओ श्याम नारायण सिंह ने बताया कि मौके से दोनों बाईकों को कब्जे में लेकर आगे की कर्रवाई की जा रही है।


केस-2
औरास थानाक्षेत्र के गोबरा गांव के मूल निवासी दिनेश सिंह वर्तमान में परिवार सहित कस्बा औरास में रहते हैं। बुधवार दोपहर बाद दिनेश का छोटा बेटा शिवम उर्फ पदुम (19) बनारसी मेला देखने गया था। औरास थाना के पास सामने से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें शिवम गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे सीएचसी औरास लाए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया। पुलिस कार को थाने ले आई है। दिवंगत शिवम दो भाइयों में छोटा था। जवान बेटे की मौत पर परिजन रो-रोकर बेहाल थे। इंस्पेक्टर रेखा सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
केस-3
गंजमुरादाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कलवारी अंडरपास के पास राजस्थान प्रांत के जिला नगौर के थाना व कस्बा श्रीबालाजी निवासी चूनाराम (45) पुत्र राउत राम कस्बे के निवासी खलासी भवानी (30) पुत्र गोपाल सिंह के साथ ट्रक में पिसे पत्थर की बोरियां लादकर राजस्थान से मोहनलाल गंज जा रहा था। बुधवार भोर चालक को अचानक झपकी आने से ट्रक अनियंत्रित होकर अंडरपास पुलिया पर पलट गया। इसमें चालक व खलासी करीब 20 फिट नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गए। दोनों को घायलों को बांगरमऊ सीएचसी लाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा दिया। वहीं एक अन्य घटना में आलू लादकर लखनऊ जा रहा ट्रक कोहरे के चलते आलमऊ सरायं के पास एल्युमिनियम गार्ड तोड़ता हुआ गहरी खाईं में पलट गया और आलू के बोरे सड़क पर बिखर गए। इसमें चालक को चोटें आई। एक्सप्रेस-वे पर ही हुए तीसरे हादसे में नई दिल्ली से डामर के ड्रम लादकर दिल्ली जा रहा ट्रक हवाई पट्टी के निकट अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटते ही ट्रक में लदे ड्रम सड़क पर फैल गए। इसमें चालक बाल-बाल बच गया। यूपीडा रेस्क्यू टीम ने बिखरे आलू के बोरे व तारकोल के ड्रम हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
घायल का मोबाइल लेकर भागे बाइक सवार
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को कलवारी अंडरपास स्थित पुलिया पर ट्रक पलटने से चालक व खलासी 20 फिट नीचे सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। तभी वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। इसके बाद घायलों के परिजनों को घटना की सूचना देने के बहाने खलासी भवानी सिंह से उसका एंड्रॉयड मोबाइल फोन मांग लिया। मोबाइल फोन हाथ आते ही बाइक सवार अस्पताल से भाग निकला। शिकायत पर पुलिस ने बाइक सवार की तलाश कर रही है।
केस-4
आसीवन। अचलगंज थानाक्षेत्र के गांव सहाक खेड़ा निवासी रणवीर पुत्र गोपी बाइक से अपनी फुफेरी बहन ऐशू पुत्री शिव प्रसाद निवासी सरईयां सदर कोतवाली को लेकर औरास थानाक्षेत्र के इनायतपुर बर्रा रिश्तेदारी में गया था। बुधवार को लौटते समय आसीवन थानाक्षेत्र के हैदराबाद कस्बे में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। घायलों को सीएचसी मियागंज लाया गया। जहां युवती की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं सोहरामऊ थानाक्षेत्र के निदान खेड़ा गांव निवासी हरिशंकर पुत्र समर बहादुर रिश्तेदार शिवम पुत्र धर्मेंद्र बहादुर सिंह निवासी बाघराज जिला प्रतापगढ़ के साथ आसीवन थानाक्षेत्र के कमलपुर गांव में शादी में शामिल होने गए थे। आसीवन थानाक्षेत्र के मियागंज-चकलवंशी मार्ग पर रसूलाबाद कस्बा के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। इसमें हरीशंकर, शिवम सहित दूसरी बाइक चालक संदीप पुत्र मुंशीलाल निवासी भागूखेड़ा थाना माखी घायल हो गए। सीएचसी से हरिशंकर व संदीप को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। इसी थानाक्षेत्र के लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर अच्छेपुर किरमिली गांव के पास रामपाल पुत्र राम नारायण निवासी हसनापुर हसनगंज को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल रामपाल का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें -बहराइच में बाल अधिकार और संरक्षण के प्रति किया जागरूक
