बरेली: जिले में अब हाइवे सर्किल बना, तीन थाने शामिल, नौ सर्किल हुए, नए में सीओ भी तैनात
अब सिरौली थाना मीरगंज और महिला थाना तृतीय सर्किल में शामिल
बरेली, अमृत विचार : जिले में कानून व्यवस्था बेहतर बनाने और अपराध नियंत्रण के लिए नया सर्किल हाइवे बना दिया गया है। शासन ने जिले से भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। अब जिले में नौ सर्किल हो गए हैं। जिसमें शहर में हाइवे सर्किल में भोजीपुरा, बिथरी चैनपुर और फतेहगंज पश्चिमी थाना शामिल किया गया है।
इसमें सीओ की भी तैनाती कर दी गई है। वहीं सिरौली थाने को अब मीरगंज और महिला थाना को तृतीय सर्किल में शामिल कर दिया गया है। हाइवे सर्किल बनाने के लिए पूर्व एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने प्रस्ताव भेजा था, लेकिन उस वक्त शासन से अनुमति नहीं मिली। करीब दो महीने पहले एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने भी हाइवे सर्किल बनाने के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा।
मुख्यालय ने प्रस्ताव शासन को भेजा। शासन ने उस पर मुहर लगा दी। जिससे अब एक नया हाइवे सर्किल बना है। नए सर्किल में हाइवे किनारे के फतेहगंज पश्चिमी, बिथरी चैनपुर और भोजीपुरा थाने को शामिल किया गया है। फतेहगंज पश्चिमी पहले मीरगंज, बिथरी चैनपुर सीओ तृतीय और भोजीपुरा नवाबगंज सर्किल में शामिल था। नए सर्किल की कमान एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने सीओ अपराध नितिन कुमार को सौंपी है।
जिनका कार्यालय झुमका चौराहा स्थित नवीन भवन अपराध शाखा की बिल्डिंग में होगा। वहीं प्रथम सर्किल के महिला थाना को अब तृतीय सर्किल और आंवला सर्किल के सिरौली थाने को अब मीरगंज में शामिल किया गया है। बड़ा बाईपास बिथरी चैनपुर, भोजीपुरा और फतेहगंज पश्चिमी थानाें का क्षेत्र आता है। बड़ा बाईपास पर अक्सर हादसे होते हैं और कई बार लूटपाट की घटनाएं भी हुई हैं। इसी वजह से सर्किल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था।
एसएसपी बोले अपराध पर लगेगी लगाम: एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि शहर के नए सर्किल हाइवे के सीओ को करीब 12 पुलिसकर्मियों का स्टॉफ दिया जाएगा। यह हाइवे पर हो रहे अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाएंगे। साथ ही सर्किल बढ़ने से थानों की मॉनिटरिंग भी अच्छे तरीके से हो पाएगी।
जिले को जल्द मिलेंगे एक और एसपी देहात: एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि एसपी देहात मुकेश चन्द के पास मौजूदा समय में पांच सर्किल हैं, जिसमें 19 थाने हैं। देहात क्षेत्र को भी दो भाग में करने के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। मुख्यालय ने उक्त प्रस्ताव को शासन को भेजा है।
शासन से हरी झंडी मिलते ही जिले को एक और एसपी देहात मिलेंगे। जिसके बाद एक एसपी देहात के पास सर्किल मीरगंज, आंवला और फरीदपुर होगा और दूसरे के पास बहेड़ी, नवाबगंज और नया सर्किल हाइवे होगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: ई-रिक्शा और बाइक में टक्कर के बाद किया पथराव, ईंटपजाया चौराहा के पास घटना, रिपोर्ट दर्ज
