पीलीभीत: नामांकन पत्रों की जांच में छह प्रत्याशी दौड़ से बाहर, 30 को नाम वापसी...फिर होगा चुनाव चिन्हों का आवंटन

पीलीभीत: नामांकन पत्रों की जांच में छह प्रत्याशी दौड़ से बाहर, 30 को नाम वापसी...फिर होगा चुनाव चिन्हों का आवंटन

पीलीभीत, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव को लेकर हुई नामांकन पत्रों की जांच में छह प्रत्याशी दौड़ से बाहर हो गए। इनके नामांकन पत्रों में कमियां पाई गई। इन सभी नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया गया। अब 30 मार्च को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।

पीलीभीत-बहेड़ी लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में होने वाले मतदान को लेकर 20 मार्च से कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान 35 नामांकन फार्म उपलब्ध कराए गए। वहीं 16 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। निर्वाचन आयोग की जारी अधिसूचना के मुताबिक गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा नाम निर्देशन जांच कार्य किया गया। 

नाम निर्देशन की जांच के दौरान छह प्रत्याशियों के नामांकन फार्म में कमियां पाई गई। इस पर उन्हें निरस्त कर दिया गया। जिन छह उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं, उनमें भारत जोड़ो पार्टी के इब्राहीम, युवा जनक्रांति के बलवान सिंह, निर्दलीय मुनेश सिंह, निर्दलीय विचिन पाल, निर्दलीय सतेंद्र कुमार मौर्य एवं निर्दलीय सवील हसन शामिल हैं।

ये दस बचे चुनावी मैदान में
जितिन प्रसाद - भाजपा
भगवत सरन गंगवार: सपा
अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू - बसपा
प्रमोद कुमार पटेल - सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी
राजीव कुमार सक्सेना - भारतीय कृषक दल
संजय कुमार भारती - राष्ट्रीय समाज दल आर
आदर्श पांडेय - निर्दलीय
आशीष कुमार - निर्दलीय
मोहम्मद शाहिद हुसैन - निर्दलीय
सुशील कुमार शुक्ला - निर्दलीय

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बांस के पेड़ों के बीच बैठा रहा बाघ, छह घंटे बाद ट्रेंकुलाइज कर पिंजड़े में किया कैद