Bareilly News: भीषण गर्मी के चलते कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों का बदला समय
बरेली, अमृत विचार। भीषण गर्मी को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई सहित सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालन का समय परिवर्तन कर दिया गया है। बीएसए संजय सिंह ने बुधवार को सभी स्कूलों को पत्र जारी कर स्कूलों का समय सुबह 7:30 से 1 बजे तक करने के निर्देश दिए हैं। अभी परिषदीय स्कूलों का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक था।
कई दिनों से जिले के तमाम शिक्षक संगठन भी भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल का समय परिवर्तन की मांग कर रहे थे। अभिभावकों का कहना है कि स्कूलों के संचालन का समय कम होने से बच्चों को निश्चित रूप से राहत मिलेगी। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि स्कूलों का समय बदल दिया गया है। सभी स्कूलों निर्देश दे दिए गए हैं।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: अमेरिकी दूतावास के उच्चाधिकारियों ने दरगाह पर दी हाजिरी
