Unnao News: ऑनलाइन पंजीयन कराने के बाद ही चारधाम की कर सकेंगे यात्रा...ये नए नियम हुए लागू
चेक प्वाइंट पर रोक दिए जाएंगे बिना कराए पहुंचने वाले यात्री
उन्नाव, अमृत विचार। डीएम गौरांग राठी ने उत्तराखंड चार धाम तीर्थयात्रा पर जाने वाले जिले के तीर्थ यात्रियों को ऑनलाइन पंजीयन कराने के बाद ही यात्रा पर जाने की सलाह दी है। बताया कि राज्य सरकार द्वारा पंजीयन अनिवार्य करने से अपंजीकृत यात्रियों को निराशा ही मिलेगी। इसलिए सभी को यात्रा पर जाने से पहले पंजीयन करा लेना चाहिए।
डीएम ने बताया कि उत्तराखंड शासन ने चारधाम यात्रा-2024 के लिए पंजीयन अनिवार्य करते हुए रजिस्ट्रेशन एंड टूरिस्टकेयर.यूकेगव.इन/सिगनिन.पीएचपी या टूरिस्ट केयर उत्तरखंड ऐप के माध्यम से कोई भी तीर्थ यात्री पंजीयन करा सकता है। इसलिए चारधाम (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ व केदारनाथ) यात्रा पर जाने वालों को अपना पंजीयन करा लेना चाहिए।
कहा कि पंजीयन न कराने वालों को यात्रा न करने की सलाह दी जाती है। क्योंकि, गैर पंजीकृत यात्रियों को यात्रा रूट पर बने चेक प्वाइंटस पर रोक दिया जाएगा। इसलिए पंजीकृत यात्रियों को भी निर्धारित तिथियों पर ही यात्रा करने की सलाह दी जाती है।
इससे श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा करना संभव हो सकेगा। डीएम ने सभी टूर आपरेटर व ट्रैवल एजेंट्स को उत्तरखंड शासन के निर्देशों के तहत पंजीकृत तीर्थ यात्रियों को ही चारधाम यात्रा पर भेजने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- Kanpur: नाली के विवाद में धारदार हथियार से की थी युवक की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल, अन्य की तलाश जारी
