लखनऊः अब सहारनपुर का आम चखेंगे लंदन और मास्को के लोग, पैक होंगे आम 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: अब लंदन और मास्को के लोग सहारनपुर का आम चखेंगे। लखनऊ फल पट्टी में आम की फसल खत्म होने के बाद मंडी परिषद का रहमान खेड़ा स्थित मैंगो पैक हाउस दोनों देशों में निर्यात करेगा। 26 जुलाई को लंदन में तीन टन लंगड़ा और 30 जुलाई को मास्को में तीन टन चौसा आम भेजा जाएगा। इसकी पैक हाउस ने बागवानों से आर्डर देकर खरीद की है। खेप एक दिन पहले पैक हाउस आ जाएगी और सफाई, छटनी, गुणवत्ता की जांच, ट्रीटमेंट समेत अन्य कार्य करके पैकिंग की जाएगी। इसके बाद आम को फ्लाइट से विदेश भेजा जाएगा। जर्मनी और दुबई में भी आम के निर्यात की बात चल रही है। यदि आर्डर मिला तो इन देशों में सहारनपुर आम पट्टी से खरीद करके भेजा जाएगा। मांग दशहरी की भी आई है। लेकिन, निर्यात करने लायक गुणवत्ता नहीं है।

लखनऊ आम पट्टी में फसल का सीजन लगभग खत्म हो गया है। जिन देशों के आर्डर हैं वहां सहारनपुर का आम भेजेंगे। आम बागवानों से खरीद लिया है। निर्यात की तैयारी कर रहे हैं।
- अकरम बेग, महाप्रबंधक, मैंगो पैक हाउस, रहमान खेड़ा, लखनऊ

यह भी पढ़ेः पुनर्वास विश्वविद्यालय ने शुरू किए दो नए कोर्स, रोजगार की राह हुई आसान

संबंधित समाचार