गन्ना किसानों का हित सर्वोपरि- दीपेंद्र सिंह
अयोध्या, अमृत विचार। फैजाबाद सहकारी गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष पद पर दीपेंद्र सिंह के निर्विरोध निर्वाचित होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। उनके पैतृक आवास मड़ना में उत्सव जैसा माहौल है। यहां उनका ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने कहा कि यह किसानों की जीत है। उन्होंने आगे कहा कि गन्ना किसानों एवं समिति के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। गन्ना किसानों ने उन्हें लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनाकर उन पर जो विश्वास जताया हैं उसे पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
ब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने कहा कि यह जीत गन्ना किसानों के प्रति उनके सहयोग को दर्शाती है। इस अवसर पर भाजपा महानगर मंत्री स्वाति सिंह, प्रधानाचार्य अविचल सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजमणि यादव, ओम प्रकाश यादव, संतोष कुमार सिंह, डॉ पंकज सिंह, वैभव, रोशन सिंह, कुंज सोनी, मोहित सिंह आदि मौजूद रहे
ये भी पढ़ें- Baba Siddiqui Murder Case में बड़ा खुलासा, गिरफ्तार आरोपियों के फोन में मिली बेटे जीशान की फोटो...पुलिस हैरान