Kanpur: गोल चौराहा से रामादेवी तक एलिवेटेड रोड का सर्वे हुआ पूरा, डीपीआर बनना शुरू, अधिकारियों ने कहा ये...
कानपुर, अमृत विचार। शहर के बीच से गुजरने वाली जीटी रोड का व्यवसायीकरण होने और समानांतर दौड़ रही फर्रुखाबाद रेलवे लाइन की क्रासिगों के कारण लगने वाले यातायात जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए गोल चौराहा से रामादेवी तक जीटी रोड के ऊपर बनाई जाने वाली चार लेन की एलिवेटेड रोड का काम अब जमीन पर उतरने की तैयारी की तरफ बढ़ गया है।
10.83 किलोमीटर लंबी इस एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए हैदराबाद की हेक्सा कंपनी ने सर्वे का काम लगभग 80 फीसदी तक पूरा कर लिया है। अब कंपनी ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी को इसी माह के अंत तक सड़क परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों के सामने डीपीआर प्रस्तुत करनी है।

एलिवेटेड रोड का डीपीआर बनाने वाली हेक्सा कंपनी और पीडब्ल्यूडी एनएच के साथ हुई बैठक में सड़क परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट मांगी थी। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में और हेक्सा कंपनी ने सर्वे कार्य 80 पीसदी तक पूरा होने की जानकारी दी, लेकिन एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए कितनी भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा, जिस भूमि का अधिग्रहण होना है उसमें कितना अतिक्रमण हैं।
इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकी थी। इस पर परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने कंपनी को इस संबंध में पूरी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। हालांकि कंपनी ने जीटी रोड के संकरे स्थानों के साथ अतिक्रमण स्थल और धार्मिक स्थल चिह्नित कर लिए हैं। एनएच पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों के मुताबिक कंसल्टिंग एजेंसी ने मंत्रालय के अधिकारियों से मिले निर्देशों के अनुसार अब जमीनी स्तर पर अंतिम कार्य शुरू कर दिया है। यह कार्य जल्द पूरा हो जाएगा तो मंत्रालय को भेजा जाएगा।
गोल चौराहा से लेकर रामादेवी तक एलीवेटेड रोड के निर्माण के संबंध में कंसल्टिंग एजेंसी सर्वे कर रूपरेखा तैयार कर रही है। नए साल से पहले कंपनी को डीपीआर सौंपने के निर्देश मिले हैं। कंसल्टिंग कंपनी भूमि अधिग्रहण संबंधी रिपोर्ट तैयार कर रही है।- अरुण कुमार जयंत, अधिशासी अभियंता एनएच पीडब्ल्यूडी
डीपीआर के लिए मिला है 5 करोड रुपये बजट
हेक्सा कंपनी जीटी रोड पर आठ स्थानों पर मृदा परीक्षण कर चुकी है। हेक्सा कंपनी को डीपीआर बनाने के लिए पांच करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। दिसंबर के अंत तक कंपनी को डीपीआर तैयार करनी है।
एयरपोर्ट और घंटाघर की मिलेगी कनेक्टिविटी
जीटी रोड पर बनने वाली एलिवेटेड रोड को एयरपोर्ट और घंटाघर से भी जोड़ा जाना है। इसके लिए चार लेन की एलिवेटेड रोड को रामादेवी में एलिवेटेड फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा। इससे लोगों को लखनऊ-इटावा एनएच-2 का सुगम रास्ता मिलने के साथ ही एयरपोर्ट और प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग की सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
दो स्थानों पर रैंप बनेंगे इटावा-लखनऊ मार्ग से जुड़ेगी एलिवेटेड रोड
गोल चौराहे से रामादेवी तक बनने वाली एलिवेटेड रोड पर टाटमिल चौराहा और सीओडी क्रासिंग के पास रैप बनाए जाएंगे। इससे गोल चौराहे की ओर से लखनऊ, इटावा और प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहन सवारों को शहरी यातायात के दबाव से मिलेगी।
