Bareilly: लोन के रुपये आते ही अकाउंट से गायब हुए 60  हजार, आप भी न करें ऐसी गलती...

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : एक व्यक्ति ने बेटी का बीटेक में दाखिला दिलाने के लिए बैंक शाखा से पांच लाख रुपये का लोन लिया। ठग ने फोन कर ऑटो डेबिट की सुविधा देने के नाम पर फोन स्क्रीन साझा कर दो बार में युवक के खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिए। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर सुभाष नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मढ़ीनाथ निवासी पंकज कुमार ने बताया कि उन्होंने बेटी को बीटेक में दाखिला और फीस जमा करने के लिए सिविल लाइंस स्थित एक बैंक शाखा से पांच लाख रुपये का लोन लिया था। तीन जुलाई को उनके नंबर पर अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम मनोज सरकार बताते हुए खुद को बैंक शाखा का मैनेजर बताया।

उसने बैंक खाते से लिए गए लोन पर ऑटो डेबिट की सुविधा लगाने के नाम पर फोन की स्क्रीन साझा कराते हुए दो बार में 60 हजार रुपये खाते से निकाल लिए। फिर उसने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। बाद में फोन करने पर उसने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: वेज स्टीकर लगाकर खिला दिया नॉन-वेज जिज्जा, जमकर हंगामा...डोमिनोज का कारनामा!

संबंधित समाचार