Indian Railway: महाकुंभ के चलते कई ट्रेनों के रूट में बदलाव: आज अयोध्या के बजाय सालारपुर से चलेगी वंदेभारत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। अयोध्या कैंट से आनंद विहार (दिल्ली) तक चलने वाली वंदेभारत ट्रेन मंगलवार को सालारपुर से चलेगी। ये जानकारी उत्तर मध्य जोन के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने दी। मंगलवार को गाड़ी संख्या 22425 अयोध्या कैंट के बजाय सालारपुर स्टेशन से दोपहर 3.20 बजे चलेगी जबकि गाड़ी संख्या 22426 आनंद विहार से अयोध्या कैंट जाने वाली वाली ट्रेन सालारपुर तक ही चलेगी।

महाकुंभ के चलते कई ट्रेनों के रूट में बदलाव

प्रयागराज में महाकुंभ के मद्देनजर कई ट्रेनों के मार्ग पर बदलाव किया गया है। उत्तर मध्य जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी के अनुसार अधिक जानकारी के लिए रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 पर संपर्क कर सकते हैं। 

गाड़ी संख्या 22130 अयोध्या कैंट से लोकमान्य टर्मिनल तक चलने वाली गाड़ी का रूट 29 जनवरी 2025 से बदला रहेगा। ये ट्रेन अभी अयोध्या कैंट से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, प्रयागराज, मानिकपुर होकर चलती है लेकिन 29 जनवरी से ये ट्रेन अयोध्या कैंट से लखनऊ, कानपुर सेंट्रल स्टेशन, उरई, झांसी होते हुए चलेगी।

ये भी पढ़ें- हैदराबाद का विमान Lucknow में उतरा फिर आया Kanpur: दृश्यता कम होने से चकेरी में उतरने की नहीं मिली इजाजत, यात्रियों ने जताई नाराजगी

संबंधित समाचार