कासगंज: सांसद रामजी लाल सुमन सहित 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा देउरईया गांव, सपा मुखिया को सौंपेंगे रिपोर्ट
गंजडुंडवारा, अमृत विचार: कोतवाली पटियाली के गांव देउरईया में तीन दिन पूर्व चोरी की घटना के बाद जमकर बवाल हुआ था। ग्रामीणों और पुलिस के बीच टकराव के बाद अब यह मामला राजनीतिक रंग लेता दिखाई दे रहा है। घटना के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस ने बर्बरता की और तोड़फोड़ की। वहीं, पुलिस ने किसान नेता सहित 21 ग्रामीणों को पुलिस पर पथराव और अन्य धाराओं में नामजद किया है।
इस घटना की जांच के लिए समाजवादी पार्टी का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को दोपहर 12 बजे के बाद देउरईया गांव पहुंचेगा। यह प्रतिनिधिमंडल मौके पर जाकर तथ्यों की जानकारी जुटाएगा और पूरी रिपोर्ट सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपेगा।
प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की ओर से सोमवार को कासगंज सपा जिलाध्यक्ष विक्रम यादव को पत्र जारी किया गया था, जिसमें निर्देश दिए गए कि किसान नेता कुलदीप बघेल के घर हुई चोरी और पुलिस की कार्रवाई के मामले की गहराई से जांच की जाए।
प्रतिनिधिमंडल में ये सदस्य होंगे शामिल
राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन, लोकसभा सांसद देवेश शाक्य, विधायक नादिरा सुल्तान, पूर्व मंत्री मानपाल सिंह, सपा जिलाध्यक्ष विक्रम यादव, पूर्व विधायक जीनत खान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा राकेश बघेल, अब्दुल हफीज गांधी, प्रवेंद्र राणा, राजू बघेल और मुनेंद्र शाक्य।
करणी सेना कर सकती है विरोध
प्रतिनिधिमंडल में रामजी लाल सुमन के शामिल होने की खबर सामने आने के बाद करणी सेना से जुड़े क्षत्रिय वर्ग के लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं। वे सुमन के पुराने विवादित बयानों को लेकर पोस्ट वायरल कर विरोध की तैयारी कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि करणी सेना के कार्यकर्ता सांसद रामजी लाल सुमन का विरोध किस प्रकार करते हैं।
ये भी पढ़ें- कासगंज में बोलीं साध्वी प्राची...पहलगाम हमले के बाद हिंदुओ को होना होगा सचेत
