कासगंज में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 43 डिग्री के पार

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कासगंज, अमृत विचार: तन झुलसाने वाली गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। रविवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक रहा। लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हुए। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। कूलर और पंखे भी जवाब दे गए।

तापमान बढ़ते- बढ़ते रविवार को 43 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा। जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। तेज धूप और लू चलने की वजह से हालात यह रहे कि सड़कों पर लोगों व वाहन सवारों की आवाजाही कम देखने को मिली। राहगीरों को लू के थपेड़े लगे। इन दिनों 42 से 43 डिग्री तक तापमान बना हुआ है।

सूरज की तल्खी के आगे गर्मी से बचाव के उपाय भी कम पड़ रहे है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने के कम आसार हैं, लेकिन पांच दिन बाद हल्के बादल छाए रहने की संभावना मौसम विभाग की वेबसाइट पर दर्शाई जा रही है।

लो वोल्टेज, ट्रिपिंग की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ता
गर्मी के इस मौसम में शहर के अलावा कस्बाई क्षेत्रों में बिजली कटौती से लोग परेशान हो उठे हैं। शनिवार की रात शहर के रेलवे रोड, चित्रगुप्त कॉलोनी, बस स्टैंड, जामा मस्जिद इलाके सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके अलावा सबसे अधिक समस्या गंजडुंडवारा क्षेत्र में रही।

हर एक -दो घंटे पर बार बार बिजली जा रही है। गर्मी में बिजली कटौती ने मुसीबत बढ़ा दी है। केनाल रोड पर ट्रासफार्मर खराब होने के कारण 12 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण क्षेत्र के लोगों को एक एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ा।

पेय पदार्थ बने सहारा
गर्मी में कुछ देर में ही गला सूखने पर लोग पानी पीने लगते हैं। हलक सुखाने वाली पड़ रही गर्मी से लोग अब साथ में पानी लेकर चल रहे हैं। जरूरी कार्य से निकलने वाले लोग गन्ने का रस, बेल का शर्बत, शिकंजी, लस्सी अथवा पेय पदार्थ पीकर गर्मी से राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं।

ओवर लोडिंग के कारण विद्युत आपूर्ति कुछ क्षेत्रों में प्रभावित हुई थी। रात भर बिजली विभाग की टीमें कार्य कर रही है और जहां भी तकनीकी फाल्ट होता है तत्काल टीम पहुंचकर समस्या का समाधान कर रही है- एनके प्रसाद, अधीक्षण अभियंता

ये भी पढ़ें- कासगंज: सीएम योगी करेंगे 724 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण 

संबंधित समाचार