अमरोहा : चोरों ने 15 लाख के नगदी-जेवर पर हाथ साफ किया

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गांव जगुआ खुर्द में दीवार कूदकर घर में घुसे चोर

अमरोहा, अमृत विचार। रजबपुर थाना क्षेत्र में गांव जगुआ खुर्द में चोर दीवार फांदकर घर में घुस गए। चोरों ने घर के कमरों में घुसकर 2.70 लाख रुपये की नगदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। करीब 15 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।

रजबपुर थाना क्षेत्र चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले एक सप्ताह में कई जगह चोरी हुई हैं। लेकिन एक घटना का भी खुलासा नहीं हो सका। ताजा मामला थाना क्षेत्र के गगांव जगुआ खुर्द का है। किसान अंकुर का परिवार सोमवार की रात खाना खाकर सो गया। अंकुर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर के बरामदे में सो रहे थे। रात में किसी समय चोर दीवार फांदकर घुस गए। तीन कमरों में अलमारियां खंगाल लीं। 2 लाख 70 हजार रुपए की नकदी के साथ सोने-चांदी के आभूषण ले गए। कुल मिलाकर करीब 15 लाख रुपए की चुारी हो गई।

सुबह जागने पर कमरों का दरवाजा खुला मिला और सामान बिखरा हुआ था। चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने 5 दिन में घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। वहीं इससे सप्ताह पहले चोरों ने बागड़पुर माफी गांव में चार घरों से करीब 20 लाख रुपए का माल चुराया था। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है। थाना प्रभारी कोमल तोमर ने बताया कि गांव जगुआ में चोरी की घटना की जानकारी है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : बारिश से भरभराकर गिरे दो मकान, लाखों का नुकसान

संबंधित समाचार