मजदूरी के पैसे के विवाद में अधेड़ की हत्या : नामजद तहरीर पर दो लोगों से पूछताछ 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज अमृत विचार : पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के गंगानगर जोन के मऊआइमा थाना क्षेत्र में सोमवार को अधेड़ की हत्या से सनसनी फैल गई।

मझियारी गांव में एक ही जाति के पड़ोसी दो पक्षों के बीच मजदूरी के रुपए के भुगतान को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों के बीच मारपीट में 45 वर्षीय राम कैलाश बिंद गंभीर रूप से घायल हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राम कैलाश बिंद को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा था।

अस्पताल में इलाज के दौरान राम कैलाश बिंद की मौत हो गई। परिजनों से तहरीर लेकर सुसंगत धाराओं में मऊआइमा थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस दूसरे पक्ष के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एडीसीपी गंगानगर जोन पुष्कर वर्मा ने जल्द ही घटना का सफल अनावरण करने का दावा किया है।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में वकीलों ने किया तीन दिनों का कार्य बहिष्कार

संबंधित समाचार