लापरवाही बर्दाश्त नहीं! मरीजाें को दें बेहतर इलाज, उप मुख्यमंत्री ने KGMU में कुलपति और अधिकारियों के साथ की बैठक
लखनऊ, अमृत विचार : KGMU पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को मरीजों और तीमारदारों से इलाज व सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कुलपति, डीन व विभाग प्रमुखाें के साथ बैठक कर बिजली, पानी की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। कहा, मरीजों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इलाज व देखरेख में लापरवाही की शिकायत मिलने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री व चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक दोपहर करीब 12 बजे भाजपा के वरिष्ठ नेता विन्ध्यवासिनी कुमार को देखने गांधी वार्ड पहुंचे थे। विन्ध्यवासिनी को तबीयत बिगड़ने पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। बाद में गांधी वार्ड के आईसीयू में शिफ्ट कर दिय गया। उपमुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से विन्ध्यवासिनी की सेहत की जानकारी लेकर बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।
गांधी वार्ड में आईसीयू का एयर कंडीशन ठीक से काम नहीं कर रहा था। जिस पर उप मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की। जल्द समस्या के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य मरीजों और तीमारदारों से भी इलाज से संबंधित जानकारी ली। परिसर में कई स्थानों का जायजा लिया। ट्रॉमा सेंटर की पांचवीं मंजिल पर कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद, डीन डॉ. वीरेंद्र आत्म, ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस डॉ. प्रेमराज सिंह और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अविनाश अग्रवाल के साथ बैठक की।
उपमुख्यमंत्री ने बिजली, पानी की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ मरीजों की सेवा करें। ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पाठक के जाने कुछ देर बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी विन्ध्यवासिनी को देखने पहुंचे।
ये भी पढ़े : सपा सरकार में कांवड़ यात्रियों पर चलती थी लाठियां, मंत्री अनिल राजभर का अखिलेश यादव पर पलटवार
