रामपुर : ससुरालियों से परेशान होकर महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
मिलक थाने में पति सहित चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
रामपुर/ मिलक, अमृत विचार: ससुरालियों से परेशान होकर महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
स्वार थाना क्षेत्र के गांव रहमत गंज निवासी पूरनलाल शर्मा ने अपनी बेटी राजकुमारी की शादी 11 वर्ष पहले मिलक थाना क्षेत्र के गांव किरा गांव निवासी दिनेश शर्मा से की थी। लेकिन कुछ समय से दिनेश शर्मा मेरी बेटी को नाजायज तरीके से परेशान करने के साथ ही उसके साथ मारपीट किया करता था। काफी परेशान हो जाने के बाद मेरी बेटी ने 7 जुलाई की दोपहर को जहर खा लिया था। उसका इलाज संजीवनी अस्पताल में हो रहा था। जानकारी मिलने के बाद जब वहां पर पहुंचे,तो पता चला कि उसकी बेटी मर गई है। सूचना के बाद पुलिस आ गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला के पति,सास ससुर सहित चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
आए दिन किसी न किसी बात को लेकर रहता था विवाद
आए दिन किसी न किसी बात को लेकर दंपती के बीच विवाद होता रहता है। जिसमें कई बार समझौता तक हो चुका था। उसके बाद भी ससुराली अपनी बहू को परेशान किया करते थे। जिससे परेशान होकर उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मायके वालों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - रामपुर: महिला कारोबारी से हैदराबाद के ठगों ने 1.15 करोड़ रुपये हड़पे
