जिला कृषि अधिकारी की चेतावनी : किसानों को निर्धारित दर पर दें खाद, टैगिंग पर कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने बैठक की। बैठक में सहकारिता विभाग, पीसीएफ, जिला सहकारी बैंक और इफको के अधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा में सामने आया कि इफको यूरिया के 8, इफको डीएपी के 4 और कृभको यूरिया के 6 रिलीज़ ऑर्डर अभी लंबित हैं।

जिला प्रबंधक पीसीएफ को निर्देश दिया गया कि उर्वरक तुरंत समितियों को भेजा जाए। 5 मीट्रिक टन से कम स्टॉक वाली समितियों को प्राथमिकता दी जाए। मंगलवार शाम तक जेवली, कैथी सरैया, हैदरगढ़, किंतूर और रिठीभियामऊ समितियों को यूरिया की आपूर्ति की गई। लक्ष्मणपुर, रसूलपनाह, लहसी, असेनी, शरीफाबाद और इफको ई-बाजार पवैयाबाद को डीएपी भेजा गया। पीसीएफ शीतगृह और बिझला समिति को एनपीके की सप्लाई दी गई।

जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट किया कि उर्वरक के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग नहीं होगी। विक्रेताओं को पीओएस मशीन से निर्धारित दर पर ही बिक्री करनी होगी। किसानों के जोत और भूमि अभिलेख के अनुसार ही खाद दी जाएगी। बिक्री का विवरण रजिस्टर में दर्ज करना और रसीद देना अनिवार्य है। जनपद में सभी प्रकार के उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। किसान जरूरत के अनुसार खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत के लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- मुख्य चौराहे पर जाम से मिलेगी निजात : अब बस अड्डे से चलेंगी लखनऊ-सुल्तानपुर की बसें

संबंधित समाचार