पूर्व पार्षद के कार्यालय में चोरी, 15 लाख रुपये व रिवॉल्वर गायब : खिड़की में लगा एसी हटाकर दाखिल हुए चोर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार: इंदिरानगर के चांदन में पूर्व पार्षद के कार्यालय को चोरों ने निशाना बनाया। एसी हटाकर खिड़की से दाखिल हुए चोर 15 लाख व लाइसेंसी रिवॉल्वर उठा ले गए। मंगलवार सुबह चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। वहीं, काकोरी में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवर समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कर रही है।

चांदन इलाके में रहने वाले पूर्व पार्षद अनवर अली का क्षेत्र में ही कार्यालय है। सोमवार देर रात कार्यालय की खिड़की में लगा विंडो एसी हटा कर चोर अंदर दाखिल हुए। इसके बाद आलमारी में रखी लाइसेंसी रिवॉल्वर और 15 लाख पर हाथ साफ कर फरार हो गए। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने एसी जमीन पर रखा देखा तो अनवर अली को सूचना दी। डॉयल-112 पर खबर मिलते ही इंदिरानगर पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

वहीं, काकोरी के घुरघुरी तालाब निवासी शीला 7 जुलाई को घर के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर अपने पैतृक गांव उन्नाव के पाया खेड़ा गई थी। मंगलवार को वापस लौटी तो ताला टूटा मिला। भीतर गयी तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था अलमारी का लाॅकर तोड़कर चोर दो सोने की चेन, सोने की झुमकी, सोने का मंगलसूत्र, लाकेट, एक जोड़ी पायल और करीब डेढ़ लाख रुपये चोरी कर ले गए। पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ में नशीला पेय पिलाकर किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल

संबंधित समाचार