बाराबंकी : हाईवे पर धू-धू कर जला डीजल लदा टैंकर, खाक
हैदरगढ़, बाराबंकी, अमृत विचार। बुधवार की शाम नेशनल हाईवे के किनारे एक मैदान में खड़े डीजल लदे टैंकर में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में आग की लपटों ने पूरे टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद क्षेत्र में जहां हड़कंप मच गया, वहीं करीब पांच किलोमीटर दूर तक धुआं देखा गया। पुलिस ने फौरी एक्शन लेते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलवाईं। भीषण आग पर काबू पाने के लिए तीन गाड़ियां जुटी रहीं। कई घंटे की मशक्कत के बाद अाग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन टैंकर जल कर खाक हो गया। मौके पर स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा लखनऊ सुल्तानपुर मार्ग पर बुधवार की शाम हुआ। 24 हजार लीटर की क्षमता वाला हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का टैंकर डीजल लेकर लखनऊ से सुल्तानपुर जा रहा था। शाम करीब साढे़ पांच बजे टैंकर चालक ने हाईवे पर हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिखरा के पास बंद चल रहे वृंदावन ढाबा के निकट वाहन रोक दिया और सड़क किनारे मैदान में खड़ा कर दिया। इसी बीच अज्ञात वजह से टैंकर में आग लग गई, इस दौरान टैंकर के पास कोई नहीं था।
आग की लपटों ने कुछ ही पलों में ऐसी रफ्तार पकड़ी कि टैंकर धू धू कर जलने लगा। आलम यह कि करीब पांच किमी दूरी तक धुआं उठता देखा गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस सक्रिय हुई वहीं फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। मौके पर लोगों की आवाजाही दूर तक रोकने के साथ ही आग बुझाने का प्रयास शुरु हुआ। हैदरगढ़, रामसनेहीघाट व अमेठी जिले से आई गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। गनीमत यह रही कि घटना के काफी देर तक सुलगते रहे टैंकर के डीजल तक आग नहीं पहुंची वरना हादसा कल्पना से परे होता। क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ समीर सिंह ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर में परिषदीय विद्यालयों के पेयरिंग के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन
