लखनऊ : सीता सरोवर में डाला जहर, कई क्विंटल मछलियां मरी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

काकोरी, अमृत विचार । बुद्धेश्वर मंदिर के सीता सरोवर तालाब में किसी ने जहरीला पदार्थ डाल दिया। जिससे कई क्विंटल मछलियां मर गईं। तालाब से निकालकर बाहर डाली गईं मछलियां खाने से एक कुत्ता भी मर गया। तालाब के पास से जहर की तीन खाली शीशियां मिली है। घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शांत कराया। बुद्धेश्वर विकास महासभा के अध्यक्ष की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार शाम को तालाब में अचानक मछलियां मरने लगीं। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस और नगर निगम को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन नगर निगम की टीम नहीं आई। रात में ही लोगों ने तालाब से मरी हुईं मछलियों को बाहर निकालकर किनारे रख दिया। बुधवार सुबह उन मछलियों को खाने से मंदिर परिसर के पास टहलने वाला एक कुत्ता भी मर गया। इसके बाद मछलियों को गड्डा खोदकर मिट्टी के नीचे दबाया गया। लोगों ने तालाब में बची हुईं मछलियों को बाहर निकाला। जीवित मछलियों को पानी से भरे ड्रम में रख दिया। घंटों बाद पहुंची नगर निगम टीम ने जीवित मछलियों को दूसरे तालाब में शिफ्ट करने की बात कही। इस पर लोग भड़क गए। नाराज लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। स्थानीय लोगों की मांग है कि तालाब का पानी साफ करके मछलियों को यहीं पर रखा जाए।

पुलिस ने जांच के लिए तालाब के पास मिली तीन शीशियों को कब्जे में लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया है। बुद्धेश्वर विकाय महासभा के अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने पारा कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर में परिषदीय विद्यालयों के पेयरिंग के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन

संबंधित समाचार