मुरादाबाद : भोजपुर में एक साथ उठीं तीन अर्थियां, हादसे में घायल महिला की भी मौत
रविवार को हुए हादसे में पिता-पुत्र की चली गई थी जान
भोजपुर, अमृत विचार। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, उनके पुत्र की रविवार को हुए हादसे में मौत हो गई थी। पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती थी। उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार को तीन अर्थियां अंतिम संस्कार के लिए घर से एक साथ उठीं तो माहौल गमगीन हो गया। दंपती और जवान बेटे की मौत के गम में गांव में चूल्हे नही जले।
रविवार को गांव रुस्तमपुर तीगरी उर्फ भोपुर निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्रपाल वाल्मीकि (45) रविवार को पत्नी सविता (42) और बेटे विशेष कुमार(18) के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे। मुरादाबाद रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना डिलारी की पुलिस चौकी जलालपुर के पास ठाकुरद्वारा दिशा से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को को टक्कर मार दी थी। हादसे में चंद्रपाल की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई।टक्कर मारने के बाद चालक ने पुलिस चौकी में सरेंडर कर दिया। पुलिस घायल मां- बेटे को उपचार के लिए अस्पताल ले गई। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने विशेष को भी मृत घोषित कर दिया था। रविवार की देर रात उपचार के दौरान सविता की भी मौत हो गई। डिलारी पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद दंपती और बेटे के शव गांव में पहुंचे तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। अंतिम संस्कार में शामिल ग्रामीणों की आंखों से आंसू झलकते रहे।
माता-पिता और भाई का सिर से उठा साया
दुघर्टना में माता-पिता और जवान भाई की मौत हो जाने से तीन बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। बड़े बेटे विशाल (20) दो बेटियों निकिता (16) व रितिका (14) के सिर से माता-पिता और भाई का साया उठ गया है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने और रोजी-रोटी का कोई साधन नहीं होने की वजह से तीनों की जीविका का संकट खड़ा हो गया है। हालांकि परिजन ,रिश्तेदार और गांव वाले बच्चों को हर तरीके से सहयोग करने का आश्वासन देकर ढांढस बंधा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : स्कूलों के विलय को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
