UP Politics: CM योगी से मुलाकात पर बोले बृजभूषण शरण सिंह, मैं खुद नहीं गया.... सीएम ने मिलने बुलाया

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

गोंडा, अमृत विचार: कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात पर कहा कि वह खुद मिलने के लिए नहीं गये थे। योगी ने मिलने के लिए बुलाया था। मुझे मेरे बच्चों से संदेश मिला था। नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि योगी से मेरे पुराने संबंध हैं। मैंने पहले भी कहा था कि जब भी बुलाएंगे तब जाऊंगा, लेकिन बिना बुलाए नहीं जाऊंगा। मैंने 31 महीने बाद योगी से मुलाकात की है। कहा जीवन में उतार-चढ़ाव होता रहता है। ऐसा ही एक उतार जनवरी 2023 में मेरे ऊपर आया था और याेगी से हमारी बातचीत और मुलाकात बंद हो गई। 31 महीने तक न तो मैं मिला न ही हमने मिलने का कभी प्रयास किया क्योंकि जनवरी 2023 में मेरे लिए टर्निंग पॉइंट था। इस मुलाकात पर किसी को आपत्ति नहीं होना चाहिए।

पूर्व सांसद ने दिनकर जी की एक कविता भी पढ़ी “सच है विपत्ति जब आती है कायर को ही दहलाती आती है। सूरमा नहीं विचलित होते, पल एक नहीं धीरज खोते, संकट का चरण गहते हैं जो आ पड़ता है सब सहते हैं।” उसी दिन मैं निश्चित कर लिया था कि यह लड़ाई मेरी है। मुझे ही लड़ना है।

राहुल नंदिनी नगर आएं, सनातनी बनाकर भेजूंगा

बृजभूषण ने राहुल गांधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा मैं वामपंथियों को खुला चैलेंज देता हूं, हमारे नंदिनी नगर में हो रही कथा में आएं, सनातन पर बहस कर लें। मैं तो राहुल गांधी से कहता हूं कि सनातन से इतनी नफरत क्यों है, मनु स्मृति से नफरत क्यों है, हमारे नंदिनी नगर-अयोध्या में आइए, एक हफ्ते रहिए। दावा है यहां से उनको हम सनातनी बनाकर ही भेजेंगे।

यह भी पढ़ेः यूपी के 159 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार