Ration Card E-Kyc: 2 लाख लाभार्थियों ने नहीं कराई ई-केवाईसी, राशन कार्ड होने के बावजूद नहीं मिलेगा निःशुल्क राशन 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमेठी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाले निःशुल्क राशन पर ई-केवाईसी की नजर लग गई है। अमेठी जिले में लगभग दो लाख लाभार्थियों ने अभी तक ई केवाईसी नहीं कराया है जिसके चलते अगस्त माह से निःशुल्क मिलने वाला राशन बंद हो सकता है। सरकार की तरफ से ई के वाईसी कराने के लिए 31 जुलाई तक लाभार्थियों को छूट दी गई है। 

जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 14 लाख 8000 लाभार्थियों को निःशुल्क गेहूं चावल मिलता है। योजना को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने लाभार्थियों को ई के वाई सी कराने का निर्देश जारी किया है।जिसके लिए सरकार ने जुलाई माह का समय भी निर्धारित किया है। ई के वाई सी कराने के लिए सरकारी गल्ले के दुकान दारों को जिम्मेदारी दी गई है।

काफी लोगों ने ई के वाई सी कराया भी है। वही बहुत सारे लोग है जो अब तक ई के वाई सी नहीं कराए है। ऐसे में उन्हें अगस्त माह में मिलने वाला निःशुल्क गेहूं चावल नहीं मिलेगा। विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें तो ग्रामीण इलाके के लाभार्थी ऐसे है जिन्होंने अभी तक के वाईसी नहीं कराया है। फिलहाल नगरीय लाभार्थियों की संख्या भी कम नहीं है। केंद्र सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से गाइड लाइन जारी की गई है, जिसके तहत बताया गया है कि 31 जुलाई तक सभी लाभार्थी ई केवाईसी करा लें। 

ये भी पढ़े : अमेठी में दर्दनाक हादसा: नहर में डूबने से 9 वर्षीय मासूम की मौत

 

 

 

 

संबंधित समाचार