भाषा विवि : स्पेशल बैक परीक्षा फॉर्म भरने की आज अंतिम तिथि
अमृत विचार, लखनऊ : ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 के स्पेशल बैक परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को 24 से बढ़ाकर अब 26 जुलाई तक कर दिया है। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश कुमार द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि 24 जुलाई थी।
लेकिन छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि 26 तक छात्र-छात्राएं स्पेशल बैक परीक्षा फॉर्म समर्पित पोर्टल पर भर सकते हैं। डॉ. महेश कुमार ने स्पष्ट किया कि 26 जुलाई 2025 के बाद किसी भी स्थिति में फॉर्म भरना संभव नहीं होगा। अतः सभी संबंधित छात्र-छात्राएं समय रहते अपना फॉर्म भर लें।
ये भी पढ़े : DPharma-BVoc Courses का प्रथम सीट आवंटन जारी, लविवि वेबसाइट पर लॉगिन कर देख सकते हैं अपना Allocation
