संविधान और आरक्षण बचाने के लिए सपा सरकार बनाना जरूरी: लालजी वर्मा
बाराबंकी, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद लालजी वर्मा ने कहा कि अगर लोकतंत्र को जिंदा रखना है तो सामाजिक और आर्थिक असमानता को मिटाकर समतामूलक समाज बनाना होगा। वे नगर के राजकमल पैलेस में शनिवार को आयोजित आरक्षण दिवस एवं संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए लालजी वर्मा ने कहा कि 26 जुलाई 1902 को छत्रपति शाहूजी महाराज ने कोल्हापुर में 50 फीसदी आरक्षण देकर पिछड़े वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने की शुरुआत की थी। उसी ऐतिहासिक दिन को संविधान सम्मान दिवस के रूप में मनाकर अखिलेश यादव ने संविधान की रक्षा का बड़ा संदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार संविधान को कमजोर कर रही है। हाल ही में दिल्ली में संविधान जलाया गया, लेकिन दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आह्वान किया कि जैसे कभी अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया गया था, वैसे ही अब भाजपा हटाओ, संविधान बचाओ का संकल्प लेना होगा।
पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि अखिलेश यादव गरीबों, छात्रों, किसानों की आवाज संसद से सड़क तक बुलंद कर रहे हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों को बंद कर गरीब बच्चों की शिक्षा छीनी जा रही है। विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई ने कहा कि संविधान ही हमारे अधिकारों की गारंटी है।
पूर्व सांसद रामसागर रावत ने कहा कि मौजूदा सरकार की नीयत संविधान को कमजोर करने की है। विधायक गौरव रावत, पूर्व एमएलसी राजेश यादव और अन्य वक्ताओं ने भी संविधान की रक्षा के लिए 2027 में सपा की सरकार बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद रामसागर रावत, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, रतनलाल राव, सरवर अली खां, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, महासचिव हिमांशु यादव, कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
