बाराबंकी: शिकायत निस्तारण में ढिलाई पर नाराज हुए एसपी, 55 शिकायतों का किया गया निस्तारण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। शनिवार को जिले भर के थानों में आयोजित समाधान दिवस में 55 शिकायतों का निस्तारण किया गया। मोहम्मदपुर खाला थाना पहुंचे एसपी ने पूर्व की शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण न होने पर नाराजगी जाहिर की वहीं विभागीय रजिस्टर अपूर्ण देखकर तत्काल पूर्ण करने की ताकीद भी की। 

सूरतगंज प्रतिनिधि के अनुसार थाना समाधान दिवस में पहुंचे एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने सबसे पहले शिकायत रजिस्टर पर गठित टीम की ओर से समस्या का निस्तारण न किए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होने पुलिस व राजस्वकर्मी को शिकायत निस्तारित कर आख्या रजिस्टर में अंकित किए जाने का निर्देश दिया। वहीं क्षेत्र वासियों की ओर से पूर्व प्रधान रामाकांत मौर्या के नेतृत्व में प्रार्थना पत्र देकर विद्युत समस्या से अवगत कराया गया। सेवली गांव के रामसागर ने भूमि विवाद की शिकायत की। 

उधर तेलवाय के अनुज कुमार ने अवशेष इंटरलॉकिंग लगाए जाने, टांडा के सुरेश कुमार ने रास्ते से कब्जा हटाए जाने, दशवंतपुर की प्रधान साजिदा ने चकमार्ग से कब्जा हटाने, बाबी मंसूरी ने उधार ईंट का पैसा दिलाएं जाने भुंड के राकेश कुमार और दोहाई के गुलाम ने भी रास्ते के विवाद की समस्या से फतेहपुर की तहसीलदार वैशाली अहलावत को अवगत कराया है। यहां पर 17 शिकायतें आई इनमें से दो का निस्तारण ही किया जा सका है। 

एसपी ने थाने पर अपराध, बीट और महिला उत्पीड़न सहित कई रजिस्टर का निरीक्षण किया लेकिन उन्हें कोई भी रजिस्टर पूर्ण नहीं मिला। जिस पर एसपी ने नाराजगी जाहिर कर शीघ्र इसे पूर्ण किए जाने के आदेश थाना निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला और कार्यालय के पुलिस कर्मियों को दिए। 

इसी प्रकार समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। समस्त थानों में कुल 55 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया।

संबंधित समाचार