LDA : बिल्डर को बेची सड़क, अभिलेख गायब, एलडीए ने शिकायत पर भी नहीं रुकवाया निर्माण
लखनऊ, अमृत विचार । लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कुर्सी रोड से सृष्टि अपार्टमेंट को जोड़ने वाली सड़क व ग्रीन बेल्ट की भूमि को प्लाट दर्शाकर बेच दिया। बिल्डर निर्माण भी कराने लगा। आवंटियों ने शिकायत की तो प्राधिकरण में जमीन के अभिलेख ही नहीं मिले। इस वजह से निर्माण भी नहीं रोका गया।
सृष्टि अपार्टमेंट के दूसरे गेट तक जाने व कुर्सी रोड को जोड़ने वाली 18 मीटर चौड़ा पहुंच मार्ग व ग्रीन बेल्ट की जमीन है। इसे एलडीए द्वारा प्लाट दिखाकर निजी बिल्डर को बेचने का आरोप है। इसके लेआउट में भी बदलाव किया गया है। जबकि उसी सड़क पर सीवर लाइन भविष्य के लिए डाली गई थी और रोड लाइट भी लगीं थी। जमीन खरीदने के बाद बिल्डर ने सड़क की जमीन पर निर्माण शुरू कर दिया। ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के महासचिव विवेक शर्मा ने आवंटियों के साथ सम्बंधित अधिकारियों से निर्माण रुकवाने की शिकायत, लेकिन न निर्माण रुकवाया गया न ही कार्रवाई की गई।
सुनवाई न होने पर शिकायत आईजीआरएस पर की तो प्राधिकरण ने जमीन के मूल अभिलेख उपलब्ध न होना बताया, जो फिलहाल खोजे जा रहे हैं। इधर, बिल्डर द्वारा निर्माण तेज कर दिया गया है। विवेक ने बताया कि सड़क और ग्रीन बेल्ट की जमीन बेच दिए। जिसके अभिलेख न होना बताया गया है। जबकि 25 मई 2024 को मानचित्र स्वीकृत किया गया था।
यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने किया 12 PCS अफसरों का तबादला, गरिमा सिंह बनीं अमरोहा की अपर जिलाधिकारी
