Bareilly: एसी व्यापारी को दिखाया वाहन के चालान का डर...फिर कर डाली बड़ी ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। शहर की आवास विकास कॉलोनी निवासी विक्रम गुप्ता एसी व्यापारी हैं। विक्रम गुप्ता ने मंगलवार रात पुलिस को बताया कि शाम को उनके व्हाट्सएप पर एक मेसेज आया। इसमें वाहन चालान जैसी एपीके फाइल थी। 

उन्होंने चालान का विवरण देखने के लिए इसे ओपन किया तो उनके मोबाइल पर रुपये निकलने के कई मेसेज आने लगे। घबराकर उन्होंने मोबाइल बंद किया और एसएसपी कैंप कार्यालय चले आए। अब साइबर सेल जांच कर रही है।

कुल कितने खातों से कितने रुपये की ठगी हुई है, अभी इसकी व्यापारी को भी जानकारी नहीं है। साइबर सेल खातों से लेनदेन का पता करने में जुटी है।

संबंधित समाचार