UP Vidhan Sabha Monsoon Session : मानसून सत्र 11 अगस्त से होगा आरंभ, चार दिनों के लिए ही चलेगी कार्यवाही  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र जल्द आरंभ होगा। सत्र 11 अगस्त से शुरू होगा और 16 अगस्त तक चलेगा। हालांकि सदन की कार्यवाही महज चार दिन ही चलेगी। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दूबे ने बताया कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा का 11 अगस्त से 16 अगस्त तक चलेगा। सदन की कार्यवाही सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को चलेगा। शनिवार को 15 अगस्त और 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की वजह से अवकाश रहेगा।

सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने सभी सदस्यों को भेजे एक पत्र में बताया कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने 11 से 16 अगस्त तक सत्र आहूत करने को मंजूरी दे दी है। दुबे ने बताया कि सत्र के दौरान सदन में नए विधेयक पेश किए जाने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि सदस्यों को इनके बारे में समय रहते सूचित कर दिया जाएगा। 

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश विधान मंडल के मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक में तारीखों को मंजूरी मिलने के बाद इसकी जानकारी दी गई थी।

आगामी मानसून सत्र में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच राज्य में कानून व्यवस्था, अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग पर हुए विवाद समेत कई मुद्दों पर पक्ष एवं विपक्ष के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है। उक्त सत्र में विधान सभा तथा विधान परिषद की बैठकें दिनांक पांच मार्च के उपवेशन के पश्चात् अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गयी थीं। 

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में टेक स्किल्ड बन रहे यूपी के युवा, सेवा मित्र पोर्टल से आया बड़ा बदलाव

संबंधित समाचार