संभल : ग्राम प्रधान के साथ मारपीट में दरोगा लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

हयातनगर थाने के दरोगा ने ग्राम प्रधान को हवालात में बंद कर मारे थे पट्टे

संभल, अमृत विचार। ग्राम प्रधान के साथ मारपीट करने वाले दरोगा व थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला सैनी शाक्य, मौर्य, कुशवाहा महासभा से जुड़े लोग बुधवार को भाजपा नेता राजेश सिंघल के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक से मिले। देर शाम एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

हयातनगर थाने के दरोगा ने कमलपुर सराय के ग्राम प्रधान मेवाराम सैनी को हिरासत में लेकर पिटाई की थी। इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर जिला सैनी ,शाक्य, मौर्य, कुशवाहा महासभा के पदाधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक उतरी राजेश श्रीवास्तव से मिले। इन लोगों के साथ भारतीय जनता पार्टी की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल व सुरेश सैनी भी थे। कहा कि थाना प्रभारी ने गालियां देने के बाद ग्राम प्रधान को हवालात में बंद कर दिया। इसके बाद थाना प्रभारी संजीव कुमार ने हल्का दरोगा अंकित को फोन कर कहा कि आज रात को इस प्रधान की नेतागिरी निकालनी है। रात में अंकित दरोगा सिपाहियों के साथ पहुंचा और अमानवीय तरीके से ग्राम प्रधान को 100 पट्टे मारकर लहू लुहान कर दिया। अनिल सैनी, हरद्वारी लाल, ऋषिपाल सिंह ,राजेंद्र कुमार, मेवाराम, प्रमोद सैनी आदि लोग मौजूद रहे। उधर भाजपा जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने बताया कि वह शाम को ग्राम प्रधान के साथ एसपी से मिले थे। एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। बाकी कार्रवाई जांच पूरी होने के बाद होगी।

ये भी पढ़ें - संभल : दरोगा ने ग्राम प्रधान को हवालात में बंद कर मारे 100 पट्टे, उधड़ गई खाल

संबंधित समाचार