साइकिल चलाकर दिया हड्डी मजबूत रखने का संदेश, साइक्लोथॉन 2025 का बढ़ाई गई जागरूकता

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ ऑर्थोपेडिक सोसाइटी (एलओएस) ने राष्ट्रीय अस्थि और संयुक्त सप्ताह के तहत बुधवार को जनेश्वर मिश्रा पार्क में साइक्लोथॉन 2025 का आयोजन किया। इस साइकिल रैली में लखनऊ ऑर्थोपेडिक सोसायटी के लगभग 50 ऑर्थोपेडिक सर्जनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एलओएस के अध्यक्ष डॉ. संतोष सिंह ने बताया रैली का उद्देश्य हड्डी और जोड़ों के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाना और विशेष रूप से बुजुर्ग आबादी में स्वयं गिरने की चोटों को रोकना था। 

डॉ. संतोष ने हड्डी और जोड़ों के स्वास्थ्य में अच्छे पोषण और नियमित व्यायाम की भूमिका पर जोर दिया। एलओएस के सचिव प्रो. डॉ. संजीव कुमार ने जीवन शैली में बदलाव और बुजुर्गों के अनुकूल घरों और सार्वजनिक क्षेत्रों में गिरने से फ्रैक्चर को रोकने पर जोर दिया। 

इस अवसर पर इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनूप अग्रवाल, एपीओए के पूर्व अध्यक्ष और सचिव डॉ. जमाल अशरफ, यूपी स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जीपी गुप्ता, डॉ. उत्तम गर्ग, डॉ. निर्मेश भल्ला, और केजीएमयू के डॉ. अर्पित सिंह और डॉ. मधुसुदन मिश्रा मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : मिडिल क्लास के लिए LDA बनाएगा फ्लैट, निजी अपार्टमेंट की तरह होगा लुक व डिजाइन, कम होंगे दाम

संबंधित समाचार