Assembly Monsoon Session : अभेद होगी यूपी विधान भवन की सुरक्षा, 3 लेयर में ड्रोन-मोबाइल CCTV कैमरों की मदद से होगी निगरानी
लखनऊ, अमृत विचार: विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर कदम पर पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं। ताकि परिंदा भी पर न मार सके। विधान भवन के आसपास एक किमी के दायरे में पुलिस कर्मी ड्रोन व मोबाइल सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करेंगे। तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। इसमें 1500 पुलिसकर्मी, 1200 पीएसी के जवान और एटीएस का तीन दस्ता मुस्तैद रहेगा।
विधान सभा मानसून सत्र इस बार सबसे कम समय का होगा। 11 अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त तक चलेगा। सत्र के दौरान विधान भवन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था बबलू कुमार के मुताबिक सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। इसमें तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। पहला आईसोलेशन, दूसरा इनर और तीसरा आउटर कार्ड तैयार किया गया है।
तीनों लेयर में अलग-अलग पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव, डीसीपी क्राइम व यातायात कमलेश दीक्षित को सौंपी गई है। उनके सहयोग के लिए एडीसीपी मध्य ममता रानी चौधरी, एडीसीपी यातायात आशुतोष सिंह, एसीपी विकास जायसवाल, एसीपी आशियाना अभय प्रताप मल्ल, एसीपी एलआईयू और मध्य जोन के नौ थानों की पुलिस तैनात किया गया है।
एटीएस की तीन ओर एंटी ड्रोन का एक दस्ता मुस्तैद
जेसीपी कानून-व्यवस्था बबलू कुमार के मुताबिक आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए एटीएस की तीन टीमें तैनात रहेंगी। वहीं एक एंटी ड्रोन टीम को भी तैनात किया गया है। जो किसी अंजान ड्रोन के उड़ान भरने पर उसे मार गिराएगा। सुरक्षा के लिए सात कंपनी (1200) पीएसी के जवान, 1500 पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं। अराजकतत्वों पर निगरानी के लिए ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। वहीं इस दौरान सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी करने के लिए साइबर सेल व साइबर क्राइम थाने की टीम को मुस्तैद किया गया है। जो लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी रखेगी।
