सीएसजेएमयू में तीसरी स्पॉट काउंसिलिंग, बीटेक प्रवेश के लिए आवेदन 15 अगस्त तक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कानपुर अमृत विचार : छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) के यूआईईटी में बीटेक प्रवेश के लिए तीसरे स्पॉट राउंड की काउंसिलिंग जारी है। इस काउंसिलिंग में आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अगस्त है। काउंसिलिंग में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 18 अगस्त तक विश्वविद्यालय आना अनिवार्य है। विश्वविद्यालय के यूआईईटी के एबी बिल्डिंग में एडमिशन सेल कार्यालय में छात्र सभी जरूरी दस्तावेज लेकर उपस्थित हो सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन ही किए जाएंगे। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

इस स्पॉट राउंड में कुल 37 सीटें खाली हैं, जो पांच बीटेक शाखाओं में वितरित हैं- केमिकल इंजीनियरिंग (15 सीटें), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (10 सीटें), कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (6 सीटें), कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) (1 सीट), और सामग्री विज्ञान व धातुकर्म इंजीनियरिंग (5 सीटें)। प्रवेश IIT JEE मेन्स रैंक के आधार पर होगा।  आवेदन के लिए उम्मीदवारों को शैक्षणिक दस्तावेज, चार पासपोर्ट साइज फोटो और पूरी फीस लेकर आना होगा। यूआईईटी में छात्रों के लिए एक प्लेसमेंट सेल भी है, जो औसत 4.5 लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान करता है। प्रमुख रिक्रूटर्स में HCL, KPMG इंडिया, नेरोलेक, PTS इंडस्ट्रीज, हेवल्स इंडिया, RSPL, SRF आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- कानपुर : छपरा-मथुरा एक्सप्रेस का रूट बदला, कई ट्रेनों के ठहराव में बदलाव

 

संबंधित समाचार