कानपुर : छपरा-मथुरा एक्सप्रेस का रूट बदला, कई ट्रेनों के ठहराव में बदलाव

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार  : पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जंक्शन-गोंडा जंक्शन खंड में 18 से 19 अगस्त के बीच गोविंदनगर, टिनिच, गौर और बभनान स्टेशनों के बीच स्वचालित सिग्नलिंग कार्य किया जाएगा। इस वजह से कई ट्रेनों के रूट और ठहराव में बदलाव होगा।

उत्तर मध्य जोन के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह के अनुसार, गाड़ी संख्या 15109 छपरा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस 18 अगस्त को अपने निर्धारित रूट गोरखपुर-बस्ती-गोंडा की जगह गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा होकर चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मस्कनवा और मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। 

इसी तरह, गाड़ी संख्या 15110 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 18 अगस्त को गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के बजाय गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर होकर चलेगी और मनकापुर, मस्कनवा, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा।  इसके अलावा, गाड़ी संख्या 11123 और 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल 18 अगस्त को बभनान स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले समय और रूट की जानकारी अवश्य ले लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें:-जन्माष्टमी पर चांदी के हल्के आभूषणों की धूम, 50% तक कम वजन वाले उत्पाद बाजार में उपलब्ध

संबंधित समाचार