गोंडा : अंतिम सांस तक आबरू बचाने की जद्दोजहद करती रही ज्योति, चली गई जान 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बदनियती का विरोध पर हत्यारोपी शनि ने गला दबाकर की थी ज्योति की हत्या, पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

गोंडा, अमृत विचार : देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के पूरे ललक गांव की रहने वाली मृतका ज्योति अपनी अंतिम सांस तक आबरू बचाने की जद्दोजहद करती रही‌। आरोपी ने खेत में अकेला देख उसे बदनियती से पकड़ा तो ज्योति ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई लेकिन आखिर में हत्यारोपी ने दुपट्टे से उसका गला घोंटकर उसे मार डाला।

इस घटनाक्रम में मृतका ज्योति अपनी आबरू बचाने में तो सफल रही लेकिन उसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकाना पड़ी। वारदात के तीसरे दिन पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्यारोपी शनि सिंह को दबोच लिया। मुठभेड़ को दौरान उसके पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

कोतवाली देहात के पूरे ललक गांव की रहने वाली ज्योति (19) की तीन दिन पहले हत्या कर दी गयी थी। उसका शव उसके धान के खेत में पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ज्योति की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात को खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।  घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एसपी विनीत जायसवाल ने एसओजी व सर्विलांस समेत पांच पुलिस टीमों को घटना के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी थी।

जांच के दौरान आरोपी शनि सिंह का नाम सामने आया। रविवार की शाम पुलिस की आरोपी शनि से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस को मुताबिक पहले शनि ने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जो शनि के पैर में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी शनि सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बहराइच जिले के मटेरा थाना क्षेत्र के सकरौरा गांव का रहने वाला है‌। शनि विवाहित है लेकिन अनबन को चलते वह शनि से अलग रहती है। शनि भी सात महीने से पूरे ललक गांव में रहकर एक पोल्ट्री फॉर्म पर मजदूरी कर रहा था।

पुलिस को मुताबिक शनि मृतका पर गलत नजर रखता था। वारदात के दिन जब उसने ज्योति को अकेले खेत की तरफ जाते देखा तो वह भी पीछे चल पड़ा। खेत में उसने ज्योति से जबरदस्ती करने की कोशिश की तो ज्योति ने उसे थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज होकर शनि ने ज्योति को दबोच लिया। दोनों के बीच हाथापाई हुई लेकिन मृतका ज्योति खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ा नहीं सकी और उसने दुपट्टे से गला घोंटकर ज्योति को मार डाला। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि हत्यारोपी शनि को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उसके पैर में गोली लगी है‌। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- बीएसए, वित्त लेखाधिकारी समेत 7 पर FIR : अनामिका शुक्ला प्रकरण में फर्जी नियुक्ति और वेतन घोटाले का खुलासा

संबंधित समाचार