UP : ऑनलाइन गेम में गंवाई एक लाख से ज्यादा रकम, सदमा नहीं हुआ बर्दाश्त तो किशोर ने जहर खाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बंडा, अमृत विचार। जमीन बिकने के बाद आए पैसे से ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते एक किशोर की जिंदगी तबाह हो गई। नगर पंचायत बंडा के मोहल्ला ताजपुर निवासी छत्रपाल के 17 वर्षीय बेटे गगनदीप ने मोबाइल पर गेम खेलते हुए करीब एक लाख रुपए हार दिए। जब परिजनों को इस बात का पता चला तो उन्होंने उसे डांटा। नाराज होकर गगनदीप ने घर में रखी कीटनाशक दवा पी ली। हालत बिगड़ने पर उसे शाहजहांपुर होते हुए बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

ताजपुर मोहल्ले के लोगों ने बताया कि छत्रपाल ने हाल ही में अपनी जमीन 40 लाख रुपए में एक प्रॉपर्टी डीलर को बेची थी। उसमें से कुछ पैसे उन्होंने अन्यत्र जमीन खरीदने में लगाए, जबकि बाकी रकम खाते में जमा कर दी थी। चूंकि बैंक खाते से गगनदीप का मोबाइल नंबर जुड़ा था, उसने यूपीआई के जरिए आईपीएल और एविएटर जैसे गेम्स पर सट्टा खेलना शुरू कर दिया। करीब दो माह पहले खाते से 50 हजार रुपए कम होने पर परिवार को शक हुआ। जब जांच की गई तो यह रकम गगनदीप द्वारा ऑनलाइन गेम में हारने की बात सामने आई। 

पिता ने उसे कड़ी डांट लगाई तो वह घर छोड़कर चला गया। कुछ दिनों बाद लौटा तो उसने दोबारा ऑनलाइन गेम खेलकर 90 हजार रुपए और गंवा दिए। इससे नाराज पिता ने उसे फिर डांटा। इसी तनाव में तीन दिन पहले गगनदीप ने कीटनाशक दवा पी ली। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे पहले स्थानीय निजी अस्पताल, फिर शाहजहांपुर और आखिर में बरेली ले गए, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार सुबह शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। मां लक्ष्मी देवी, बहन सीता और छोटे भाई रजनीश का रो-रोकर बुरा हाल है।

ऑनलाइन गेम का बढ़ता खतरा
ऑनलाइन गेम का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। किशोर वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित है। देशभर में बढ़ते ऑनलाइन गेम और सट्टेबाजी वाले ऐप किशोरों को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहे हैं। इससे पैसे हारने से न सिर्फ आर्थिक हानि होती है, बल्कि मानसिक तनाव और अवसाद का खतरा भी बढ़ता है। फिलहाल कई गेमिंग ऐप कानूनी ग्रे जोन में चलते हैं, जिससे परिवारों पर गंभीर असर पड़ रहा है। मनोचिकित्सक सलाह देते हैं कि बच्चों पर ऑनलाइन गतिविधियों की निगरानी करें और समय रहते परामर्श दिलाएं। थाना प्रभारी बंडा प्रदीप राय ऑनलाइन गेम में पैसे हारने और पिता की डांट से आहत होकर किसी किशोर ने आत्महत्या कर ली हो, इस तरह की कोई जानकारी थाने पर नहीं दी गई है। 

संबंधित समाचार