लखीमपुर खीरी : गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद ने निकाला जुलूस, सौंपा ज्ञापन
रायबरेली में मौर्य समाज को गाली देने का मामला
निघासन, अमृत विचार: रायबरेली में मौर्य समाज को गाली देने का मामला गरमाता जा रहा है। प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद ने मौर्य समाज को गाली देने वाली रायबरेली के आशीष तिवारी की गिरफ्तारी को लेकर नगर में जुलूस निकाला और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम निघासन को ज्ञापन देकर आरोपी की गिरफ्तारी कराने की मांग की।
रायबरेली के आशीष तिवारी द्वारा मौर्य समाज को अपमानित करने और गाली देने के मामले को लेकर प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद सड़क पर उतर आई। प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश मौर्य की अगुवाई में लोगों ने सदर चौराहे पर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। उसके बाद वह जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश मौर्या ने कहा कि आरोपी पर रिपोर्ट तो लिखी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। पूरे समाज को गाली देना चैलेंज करना गलत है। यदि उनको किसी से दिक्कत थी तो वह उसी को टारगेट करते। उन्होंने कहा यदि गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह रायबरेली जाकर धरना देंगे। इस दौरान रमाकांत मौर्य, पंकज मौर्य, संतोष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
