प्रतापगढ़ में 10 हजार की घूस लेते पकड़ा गया लेखपाल, SDM ने किया सस्पेंड

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार : रिपोर्ट बनाने के एवज में घूस लेते पकड़े गए लेखपाल मेडिकल वर्मा को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है। इस कार्रवाई से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के परियावां गांव निवासी अनिल गौतम का कच्चा मकान गिरने के बाद पक्का मकान बनने पर विपक्षियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। जमीन की नाप कर निर्माण की अनुमति देने के बदले लेखपाल मेडिकल वर्मा ने 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी। मंगलवार को तहसील गेट के पास एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल मेडिकल वर्मा और उसके प्राइवेट मुंशी शिवकुमार को अनिल गौतम से 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

लेखपाल की गिरफ्तारी के बाद तहसीलदार अलख शुक्ला ने जांच कर रिपोर्ट एसडीएम वाचस्पति सिंह को सौंपी। जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया और रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी।

यह भी पढ़ें:-कल प्रतापगढ़ आएंगे CM योगी, देंगे 575 करोड़ की सौगात, बेल्हा देवी धाम में करेंगे पूजन

संबंधित समाचार