उत्तराखंड के अजय आनंद से योगी तक का सफर...यूपी सीएम के जीवन संघर्षो पर बनी Ajey The Untold Story Of A Yogi का ट्रेलर रिलीज  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। सम्राट फिल्म अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। यह फिल्म एक साधारण शुरुआत से असाधारण नेतृत्व तक की खूबसूरत गाथा है। यह एक ऐसे सफर की कहानी है, जिसमें उत्तराखंड का अजय आनंद लोगों की सेवा में समर्पित होकर योगी बनता है और आगे चलकर भारत के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक बन जाता है। यह फिल्म शान्तनु गुप्ता की सबसे अधिक बिकने वाली किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' से प्रेरित है। 

ट्रेलर की शुरुआत गढ़वाल की खूबसूरत वादियों, अजय के परिवार और बचपन की दोस्तियों से होती है, जो आगे चलकर उसके जीवन बदल देने वाले संन्यास लेने के फैसले तक पहुंचती है। यहीं से उसकी आध्यात्मिक यात्रा शुरू होती है एक ऐसी धरती पर, जहा गुंडागर्दी और बाहुबली नेताओं का राज है। शांति जल्द ही संघर्ष में बदल जाती है, जब अजय भ्रष्ट व्यवस्था को चुनौती देता है और आध्यात्मिक साधनाओं से आगे बढ़कर निर्णायक नेतृत्व और सुधार का रास्ता चुनता है।

इस फिल्म में लीड रोल में अनंतविजय जोशी, मार्गदर्शक बड़े महाराज के किरदार में परेश रावल, अहम् भूमिकाओं में दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और अजय मेंगी, वहीं गरिमा विक्रांत सिंह और पवन मल्होत्रा डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म निर्देशन रवीन्द्र गौतम ने किया है और इसे ऋतु मेंगी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है, जबकि संगीत मीत ब्रदर्स ने दिया है। 

ये भी पढ़े : 5 दशक तक फैशन वर्ल्ड में दबदबा...इटली के मशहूर डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी का निधन, आखिरी सांस तक बिजनेस-डिजाइन से जुड़े रहे अरमानी

संबंधित समाचार