संभल : थाने के गेट पर बनाई रील, फिर कान पकड़कर मांगी माफी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

एक खटोल जेल के भीतर,एक खटोला जेल के बाहर गाने पर दिखाया था टशन

संभल, अमृत विचार। संभल में कुछ युवकों ने हयातनगर थाने के गेट के बाहर खड़े होकर एक खटोला जेल के भीतर एक खटोला जेल के बाहर, गाना डीजे पर बजाकर डांस करते हुए रील बनाई। रील को वायरल किया तो पुलिस ने पांचों युवकों को पकड़ कर हवालात दिखा दी। गिरफ्तारी के बाद पांचों युवक थाने के बाहर उसी जगह कान पकड़कर माफी मांगते दिखे जहां उन्होंने गाने पर ठुमके लगाकर रील बनाई थी।

संभल में सोशल मीडिया पर एक दिन पहले एक रील वायरल हुई जिसमें कुछ युवक हयातनगर थाने के गेट के बाहर खड़े होकर फुल टशन में डांस करते दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में डीजे पर तेज आवाज में गाना बज रहा है एक खटोला जेल के भीतर एक खटोला जेल के बाहर। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई को पता लगा तो उन्होंने पुलिस को युवकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस रात में ही पांच युवकों को पकड़कर थाने ले आई। इसके बाद जो सीन सामने आया वह देखने लायक था। जिस जगह पर खड़े होकर युवकों ने एक खटोला जेल के भीतर एक खटोला जेल के बाहर, गाने पर डांस किया था हयातनगर थाने के गेट पर उसी जगह खड़े होकर युवकों ने कान पड़कर माफी मांगी कि गलती हो गई आगे से ऐसा नहीं करेंगे। पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक भाटी ने बताया कि इस मामले में सिपाही नीरज कुमार की तरफ से शिव गौतम, दिवेश, श्रेष्ठ आशीष, नितिन, राम भरोसे, विनीत, शरद व मुकुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। हयात नगर की अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले इन पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

संबंधित समाचार