बदायूं : गैस सिलेंडर भरी पिकअप से कुचलकर बच्चे की मौत
बदायूं, अमृत विचार। गैस सिलेंडर भरी पिकअप ने घर के बाहर खेल रहे पांच साल के बच्चे को कुचल दिया। बच्चे की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया। पुलिस गांव पहुंची। पिकअप चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
हादसा थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव कैथोला में हुआ। गांव निवासी देव सिंह का पांच साल का बेटा शशिकांत अपने घर के दरवाजे के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान गांव निवासी युवक घरेलू गैस सिलेंडर भरी पिकअप लेकर तेज रफ्तार से आया। और बच्चे को कुचल दिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीणों ने दौड़कर पिकअप चालक को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय वह मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। परिजन और ग्रामीण बच्चे को चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने बच्चे की मौत की पुष्टि कर दी। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
