राहुल गांधी के खिलाफ निगरानी अर्जी पर सुनवाई, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने अर्जी की प्रति देने का दिया आदेश
सुलतानपुर, अमृत विचारः वर्ष 2013 में मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित मुस्लिम युवकों को आईएसआई से जोड़ने वाले कथित बयान को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल निगरानी अर्जी की सुनवाई सोमवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट न्यायाधीश राकेश की अदालत में हुई। सुनवाई के दौरान राहुल गांधी की ओर से अधिवक्ता ने दाखिल अर्जी की प्रति उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया।
अदालत ने इस पर आदेश देते हुए उन्हें अर्जी की प्रति उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और अगली सुनवाई के लिए 16 सितंबर की तारीख तय की। गौरतलब है कि कोतवाली नगर निवासी मोहम्मद अनवर ने मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा परिवाद खारिज किए जाने के आदेश को चुनौती देते हुए जिला जज की अदालत में निगरानी अर्जी दाखिल की थी।
